अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इसराइली बलों ने ग़ज़ा पट्टी में रविवार को अपने हमले तेज़ करते हुए 53 फ़िलिस्तीनियों को मार दिया और ग़ज़ा सिटी की 16 इमारतों को जमींदोज़ कर दिया। इनमें तीन आवासीय टॉवर भी शामिल हैं।
मेडिकल सूत्रों के मुताबिक़, केवल ग़ज़ा सिटी में ही 35 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कुपोषण से दो और फ़िलिस्तीनी मारे गए, जिससे भूख से मरने वालों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है।
ग़ज़ा सिटी के रिमाल इलाक़े में स्थित अल-कौसर टॉवर को इज़रायली सेना ने निशाना बनाकर दो घंटे बाद मिसाइल हमलों से ध्वस्त कर दिया। लगातार बमबारी के कारण हज़ारों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
बेघर फ़िलिस्तीनी मारवान अल-साफी ने कहा, “हमें नहीं पता कहाँ जाएँ। हमें इस हालात का कोई हल चाहिए… हम यहाँ मर रहे हैं।”
ग़ज़ा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने इज़राइल पर नागरिक इमारतों को “सिस्टमेटिक बमबारी” का आरोप लगाया और कहा कि इस सैन्य अभियान का मक़सद “नस्लकुशी और जबरन विस्थापन” है।
बयान में कहा गया कि इज़राइल दावा कर रहा है कि वह केवल सशस्त्र गुटों को निशाना बना रहा है, लेकिन “जमीनी हक़ीक़त यह साबित करती है कि स्कूल, मस्जिदें, अस्पताल, मेडिकल केंद्र, शहर और मानवीय संगठनों के मुख्यालय तक तबाह किए जा रहे हैं।”
