सीरिया में रसूले इस्लाम की नवासी सय्यदा जै़नब के रोज़े के पास सूडान स्ट्रीट पर गुरुवार रात जोरदार विस्फोट हुआ. इस घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए.
सीरियाई अरब समाचार एजेंसी (साना) ने बताया कि विस्फोट में दमिश्क में सय्येदा जैनब के रोजे को निशाना बनाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दामिशिक में सूडान स्ट्रीट पर एक कार में विस्फोट किया गया. विस्फोट इतना भयानक था के 6 लोगो की मौके पर मौत हो गई और अन्य 23 घायल हो गए विस्फोट से इलाके में अफरा तफरी मच गई और कई दुकानों और रहिएशी इमारतों के शीशे भी टूट गए ।
आंतरिक मंत्रालय ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराए जाने के बाद पुलिस और आला अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे. फिलहाल जांच की जा रही है
गृह मंत्रालय ने कहा कि यह विस्फोट सीरिया के सबसे प्रसिद्ध शिया धार्मिक स्थल सय्यदा जै़नब के रोज़े के पास खड़ी एक टैक्सी के पास किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने कहा कि यह एक आतंकवादी हमला है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट पैगंबरे इस्लाम की नवासी और हजरत इमाम अली की बेटी सय्यदा जै़नब के रोज़े से थोड़ी दूर एक सुरक्षा भवन के पास हुआ.