Sitapur: बच्चों को किडनैप करने के बाद किन्नर बनानेवाले गिरोह का खुलासा, तीन के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट

देश

Sitapur Crime News: सीतापुर में पुलिस ने नकली किन्नर के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. किन्नर गिरोह का मुख्य सरगना काजल है. किन्नर काजल के खिलाफ नाबालिग बच्चों का अपहरण और नपुंसक बनाकर भीख मंगवाने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तीनों अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की है. थाना सिधौली क्षेत्र में काजल नकली किन्नर बनकर एक गिरोह को चलाता था. आरोप है कि रामपुर मथुरा के अरविन्द को नपुंसक बनाकर किन्नर बना दिया था. पीड़ित अरविन्द उर्फ मोहिनी किन्नर ने सिधौली थाने में पिछले साल 1 अक्टूबर को तहरीर दी थी.

बहला फुसलाकर बनाया जाता नपुंसक

तहरीर में काजल और कथित पति राहुल पर नशीला पदार्थ खिलाकर नपुंसक बनाए जाने का आरोप लगाया था. अरविन्द का कहना है कि नपुंसक बनाने के बाद भिक्षावृति का काम कराया जाता था. तहरीर में बताया गया था कि काजल किन्नर गरीब बच्चों को बहला-फुसलाकर लाता है और डॉक्टर से नपुंसक बनवा देता है. बच्चों को नपुंसक कर दिए जाने के बाद भिक्षावृत्ति जैसे काम करवाए जाते हैं. काजल के खिलाफ मोहल्ला गांधी नगर स्थित आवास पर वेश्यावृत्ति, अवैध शराब और अवैध असलहों की बिक्री का भी आरोप है.

भिक्षावृति के धंधे में धकेल दिया जाता था

तहरीर पर काजल किन्नर और कथित पति राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस पीड़ित अरविन्द की नपुसंकता की जांच करवाने लखनऊ केजीएमयू ले गई. मेडिकल जांच में अरविन्द की नपुसंकता की पुष्टि हुई. रिपोर्ट में साफ हो गया कि अरविन्द पहले पुरुष था और बाद में नपुंसक बनाकर किन्र कर दिया गया. मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद सिधौली पुलिस ने 9 जुलाई 2021 को काजल किन्नर, कथित पति राहुल और एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चार्जशीट दर्ज करने के बाद एसपी घुले सुशील चंद्रभान की हिदायत पर थाना सिधौली पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की. पुलिस के अनुसार तीनों अपराधियों की अवैध संपत्ति को जब्तीकरण करने की कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *