मुंब्रा में 25 लाख रुपये के हायब्रिड गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

ठाणे


(सय्यद नकी हसन )

ठाणे से सटे मुंब्रा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मुंब्रा क्षेत्र से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य का हायब्रिड गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  27 जुलाई 2025 को रात्रि करीब 9:00 बजे उपनिरीक्षक तेजस सावंत और उनकी टीम नियमित गश्त पर थी, तभी पुलिस शिपाई आव्हाड को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति खर्डी रोड, मुंब्रा में गांजा बेचने की तैयारी में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल शिंदे को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई की योजना बनाई।

कार्रवाई के दौरान,  28 जुलाई 2025 की रात करीब 1:10 बजे, खर्डी रोड स्थित मरियम बिल्डिंग के सामने से इरफान गुलाम रसुल मुल्तानी (40), निवासी अमर रेसिडेंसी, मुंब्रा को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो हायब्रिड गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग 25 लाख आंकी गई है।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मादक पदार्थ उसे आरीफ अबुबकर तयाल (निवासी: खोणी, पलावा, कल्याण) से प्राप्त हुआ था, जिसे वह खुदरा बिक्री के इरादे से साथ लेकर आया था। इसके आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8(क), 20(ब), 22(अ), 11(अ), 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।

इस सफलता के लिए पुलिस आयुक्त अशुतोष डुंबरे, सह पुलिस आयुक्त ज्ञानेश्वर चव्हाण, अपर आयुक्त विनायक देशमुख, और पुलिस उपायुक्त सुभाष बुरसे के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस ऑपरेशन को वपोनि अनिल शिंदे, पोनि शरद कुंभार, सपोनि तेजस सावंत, व उनकी टीम – जिसमें पोहवा खाबडे, तडवी, महाले, शिंदे, पोशि कदम, आव्हाड, विरकर, घुले, महाडीक आदि शामिल रहे – ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

मुंब्रा क्षेत्र में नशीले पदार्थों के खिलाफ इस प्रकार की निरंतर कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *