Maharashtra Rains Update

Mumbai rains:मुंबई में IMD का रेड अलर्ट,अगले 24 घंटे मुंबई वाले बाहर ना जाएं तो बेहतर!

मुंबई

मुंबई: जुलाई की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ हुई है। यही वजह है कि अब तक कुल मॉनसून की बारिश (Mumbai Rains News) में से मुंबई में 42 फीसदी बारिश हो चुकी है। बारिश से जहां झीलों में पानी बढ़ा है वहीं लोगों के लिए परेशानी का सबब (Mumbai Rains Update) भी बना है। मुंबईवासियों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार को मध्य रेलवे मार्ग की एक पटरी पर दीवार का एक हिस्सा गिरने से लोकल ट्रेन सेवाओं में विलंब हुआ। शहर में लगातार पांच दिन से भारी बारिश हो रही है।

मुंबई में दोपहर 1 बजे से अगले 24 घंटे तक के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट (Mumbai Rains Red Alert) जारी किया गया। मौसम विभाग ने मुंबईवालों के लिए अडवाइजरी जारी की है। आईएमडी की तरफ से अपील (Mumbai Rain IMD Advisory) की गई है कि अगले 24 घंटे भारी बारिश होने की संभावना है। इसलिए हमारी मुंबई के लोगों से गुजारिश है कि अपने ट्रैवल प्लान और बाकी कार्यक्रम मौसम के अनुमान को देखते हुए बनाएं।

आम तौर पर पूरे मॉनसून सीजन में कोलाबा केंद्र में 2240 और सांताक्रुज केंद्र में 2705 मिमी बारिश होती है। इसमें से 42 फीसदी बारिश कोलाबा और 38 फीसद बारिश सांताक्रुज में रिकॉर्ड की गई है। बीते सोमवार से मुंबई में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों 24 घंटे में कोलाबा केंद्र में 110.6 मिमी और सांताक्रुज केंद्र में 125 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के उपनिदेशक जयंत सरकार ने बताया कि मॉनसूनी करंट प्रबल हो गया है। इसके चलते कोकण और मध्य महाराष्ट्र में कई जगहों पर भारी वर्षा हो रही है।

भारी बारिश होने का अनुमान
मॉनसून की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्रीय मौसम विभाग ने 5 दिन का मॉनसून का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके चलते मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में शुक्रवार को रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते शुक्रवार को इन जिलों में भारी से बेहद भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही रायगड और रत्नागिरी में शनिवार को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मुंबई, ठाणे और पालघर में 9 से 11 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

पिछले साल का रेकॉर्ड टूटा
जुलाई की एक सप्ताह की बारिश ने पिछले साल का भी रेकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले वर्ष 2021 में 6 जुलाई तक कोलाबा केंद्र में 714.6 मिमी और सांताक्रुज केंद्र में 987 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, जबकि इस वर्ष 6 जुलाई तक कोलाबा में 953.2 मिमी और सांताक्रुज में 1051.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

मॉनसून सक्रियता की वजह
जयंत सरकार ने बताया कि मॉनसून सक्रियता की प्रमुख वजह कम दबाव का क्षेत्र है, जो फिलहाल दक्षिण पाकिस्तान की ओर चला गया है। इसके अलावा, एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बना हुआ है। इसके साथ ही दक्षिण तटीय महाराष्ट्र से ऑफ शोर टर्फ केरल के उत्तरीय तटीय दिशा की ओर जा रहा हैइन सभी मॉनसूनी प्रणाली के कारण कोकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट परिसरों में अत्यधिक बारिश हो रही है।

जगह-जगह भरा पानी
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी ने 40-50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी लगाया है। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रेल पटरियों पर कहीं भी पानी नहीं भरा है। दक्षिण मुंबई में मस्जिद और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर (उत्तर की ओर जाने वाली ट्रेन की पटरी पर) एक दीवार का एक छोटा सा हिस्सा गिर गया, जिससे मार्ग पर ट्रेन संचालन प्रभावित हुआ। मुंबई और पड़ोसी जिले ठाणे में भारी बारिश के कारण उपनगरीय सेवाओं में कुछ देर का विलंब हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *