मुंबई:मॉनसून मे आपात स्थिति में मोबाइल पर मिलेगी मौसम की जानकारी , बीएमसी ने कहा- लोगो को SMS के जरिए सतर्क किया जाएगा

मुंबई


बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मुंबई के निवासियों को मॉनसून के दौरान कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक सुविधा शुरू की है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के निवासियों को मॉनसून के दौरान मौसम से जुड़ी अद्यतन (अपडेट) जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मिलेगी.



बीएमसी ने यह जानकारी दी.

बीएमसी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने मौसम की जानकारी देने के वास्ते एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और उसके पास ऐसी प्रणाली है जिसके जरिए मौसम से जुड़ी जानकारी उसी समय दी जा सकती है. बयान में कहा गया, ‘आपात स्थिति में नागरिकों को एसएमएस के जरिए सतर्क किया जाएगा.’

बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने विभिन्न एजेंसियों के साथ आपदा प्रबंधन तथा मॉनसून से जुड़ी तैयारियों को लेकर एक बैठक की. बयान के अनुसार चहल ने सभी विभागों और एजेंसियों को मॉनसून के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय बढ़ाने को कहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *