Mumbai Fire: बांद्रा इलाके में झोपड़ियों में लगी भीषण आग, मचा कोहराम

मुंबई


मुंबई के बांद्रा (Bandra) इलाके में आज यानी बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। बता दें कि बांद्रा इलाके के नरगिस दत्त रोड (Nargis Dutt Road) के पास झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई है।

इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। आग लगने से आस-पास के झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। आनन-फानन में इस घटना की सूचना दमकल विभाग (Fire Department) की टीम को दी गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग एक्शन में आ गई। फिलहाल दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है।



किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने से अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी ओर पुलिस लगातार ये जानने की कोशिश कर रही है कि आग किन कारण से लगी है। अभी तक इसका पता भी नहीं चल सका है।

13 मार्च को भी मुंबई में लगी थी आग

बता दें कि बीते 13 मार्च को भी मुबई में आग लगने की घटना सामने आई थी। जब मुंबई के मलाड ईस्ट स्थित आनंद नगर इलाके में झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लग गई थी। यह हादसा इतनी भयावह थी कि इसमें करीब 800 झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई थी। बता दें कि यहां 15-20 सिलेंडरों में विस्फोट हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। पहले तो इस आग को लेवल 2 घोषित किया गया था, लेकिन बाद में इसे लेवल 3 का आग घोषित कर दिया था।

12 मार्च को भी लगी थी आग

इससे एक दिन पहले 12 मार्च को भी अंधेरी के ओशिवारा इलाके में फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 40 दुकानें जलकर खाक हो गई थी। हालांकि इस आग में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली थी, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *