मुंबई (Mumbai) के अंधेरी (Andheri) में शुक्रवार को एक इमारत की दूसरी मंजिल की दीवार गिरने (Wall Collapsed) से पांच लोग घायल हो गए हैं।
यह घटना वर्सोवा (Varsova) के यारी रोड (Yari Road) पर हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने दी।
बीएमसी ने अपने बयान में कहा, “यारी रोड, वर्सोवा, अंधेरी में एक इमारत की दूसरी मंजिल की दीवार गिरी। इस घटना में 5 घायल हो गए और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। एहतियात के तौर पर सड़क के पास के इलाके को बंद कर दिया गया है।”
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
