मुंबई (हन्नान अंसारी) – भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा ने अपनी जीवनी ‘प्रेम नाम है मेरा – प्रेम चोपड़ा’ को देश के जवानों के नाम समर्पित करते हुए एक बार फिर उसका विमोचन किया। यह खास आयोजन ‘ग्लोबल आइकॉनिक बिज़नेस एंड एंटरटेनमेंट अवॉर्ड’ (GIEBA) 2025 के दौरान मुंबई में संपन्न हुआ। इस मौके पर एयर मार्शल पवन कपूर और सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन के कर कमलों से इस पुस्तक का पुनर्विमोचन किया गया।
इस दौरान अभिनेता प्रेम चोपड़ा की पुत्री और जीवनी की लेखिका रकिता नंदा भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर भारतीय सिनेमा में प्रेम चोपड़ा के अमूल्य योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें GIEBA 2025 के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया।

देश के जवानों को समर्पित प्रेम चोपड़ा की यह खास भेंट
इस खास मौके पर प्रेम चोपड़ा ने भावुक होते हुए कहा,
“मुझे गर्व है कि आज मैं इस मंच पर देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों से मिल रहा हूं और उन्हें अपनी जीवनी समर्पित कर रहा हूं। मेरा सलाम है इन बहादुर सैनिकों को, जिन्होंने अपने बलिदान से देश की सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह पुस्तक मेरे जीवन का एक हिस्सा है, जिसे मैं पूरे सम्मान के साथ उन्हें समर्पित कर रहा हूं।”
GIEBA 2025 में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की रही मौजूदगी
इस भव्य आयोजन का संचालन हर्ष गुप्ता और सुमित कुमार ने किया। इस दौरान पूर्व अभिनेत्री लीना चंदावरकर को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा इस समारोह में बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकारों ने शिरकत की, जिनमें उदित नारायण, फरीदा जलाल, समीर अंजन, अर्शी खान, सुदेश भोसले, मीट ब्रदर्स शामिल रहे। वहीं, प्रसून जोशी और कंगना रनौत को भी ग्लोबल आइकॉनिक एंटरटेनमेंट और बिज़नेस अवॉर्ड से नवाजा गया।
GIEBA 2025 का यह आयोजन फिल्म, कला और मनोरंजन जगत के दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए यादगार बन गया, जहां प्रेम चोपड़ा की अनमोल भेंट ने इसे और भी खास बना दिया।