Muharram 2022 : इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मोहर्रम से शुरू होता है. मुस्लिम समुदाय में ये महीना काफी पाक माना जाता है. वहीं इस महीने के 10वें दिन को आशुरा के तौर पर मनाया जाता है. बता दे मुस्लिम समुदाय के लिए मोहर्रम का काफी महत्व है. इस साल मोहर्रम की दसवीं तारीख यानी अशुरा 9 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा.
हज़रत इमाम हुसैन पैंगम्बर मोहम्मद साहब के नवासे है . उन्होंने इस्लाम और मानवता की रक्षा के लिए अपनी अपने परिवार और दोस्तों की कुर्बानी दे दी. इसी शहादत की याद में शिया मुसलमान मोहर्रम में मातम,मजलिस और ताजिया के जुलूस निकालते हैं. ताजिया इमाम हुसैन के रोज़े का (मज़ार ) का प्रतीक माना जाता है.
इमाम हुसैन का रोज़ा इराक के कर्बला में है। दुनिया भर से इमाम हुसैन के चाहने वाले कर्बला में इमाम हुसैन की ज़ियारत के लिए जमा होते है। अशुरा का दिन इमाम हुसैन और उनके साथियो की शहादत का दिन है इस दिन शिया मुसलमान मातमी जुलूस निकलते है और इमाम हुसैन का शोक मनाया जाता है। गम के इन दिनों को अय्याम ए अज़ा कहा जाता जो 2 महीना 8 दिन तक होता है।