Meta ने जारी की 400 ऐप्स की लिस्ट, ये चुरा सकते हैं आपके FB और IG का डेटा

देश

Meta’s Malicious Apps List: फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स ने लगभग 10 लाक फेसबुक यूजर्स को सूचना दी है कि, Google के Play Store और Apple के ऐप स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप हैं, जो आपके लॉगिन क्रेडेंशियल को चुराने की क्षमता रखते हैं.

मेटा ने घोषणा की कि उसने 400 से अधिक ऐसे आईओएस और एंड्रॉइड ऐप की पहचान की है. इसके अलावा, कंपनी ने ऐप्पल और Google दोनों को इन ऐप्स को तुरंत हटाने के लिए कहा है.

मेटा ने 400 ऐप्स के खिलाफ चेतावनी दी

मेटा के अनुसार, ये ऐप “फोटो एडिटर्स, गेम्स, वीपीएन सर्विसेज, बिजनेस ऐप और अन्य रूप में मौजूद हैं और लोगों को फेसबुक लॉगिन जानकारी के जरिए ऐप में लॉगिन करने के लिए बोल सकते हैं. इसके बाद ये ऐप एफबी की जानकारी को कॉपी करके चुरा लेते हैं.

मेटा ने बताया कि ये ऐप्स खराब डेवलपर्स रिव्यूज को छुपाते हैं. साथ ही, नकली या फर्जी पॉजिटिव रिव्यू लिखते हैं, ताकि दर्शकों को मूर्ख बनाया जा सके. एक बार जब कोई उपयोगकर्ता इसे प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करता है, तो ये फेसबुक के साथ लॉगिन करने के लिए कहते हैं लॉग-इन करके दौरान मैलवेयर उनका यूजर नेम और पासवर्ड चुरा लेते हैं.

मेटा ने चेतावनी दी है कि अगर ये मैलवेयर आपकी जानकारी तक पहुंच गए तो ये आपके खाते तक पहुंच सकते हैं. आपके दोस्तों को संदेश भेज सकते हैं और आपकी निजी जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेटा ने यूजर्स को चेताया है कि यूजर्स इस तरह के किसी ऐप के झांसे में ना आएं. इससे बचने के लिए यूजर्स ऐप स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले डाउनलोड की संख्या, रेटिंग और नेगेटिव रिव्यूज को ध्यान से पढ़ें. साथ ही अगर आप इन मैलवेयर के जाल में फंस जाते हैं, तो तुंरत अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड को चेंज कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *