मुंबई:(न्यूज14) मराठवाड़ा, विदर्भ और खानदेश जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश हुई है। बारिश का इंतजार कर रहे मराठवाड़ा में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई, जिससे बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई और तबाही मच गई। नदी के किनारे के गाँव प्रभावित हुए। बाढ़ का पानी घुसने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है. सैकड़ों गांवों का संपर्क टूट गया. फसलें भी कीचड़युक्त हो गईं।
नांदेड़, परभणी और हिंगोली में 16 परियोजनाओं से पानी छोड़े जाने के कारण गांवों को सतर्क कर दिया गया है। विदर्भ में यवतमाल, चंद्रपुर, वर्धा, अकोला जिलों के शिवर जलमग्न हो गए हैं। नांदेड़ जिले में एसडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है. जायकवाड़ी बांध 88 प्रतिशत भर चुका है। इस भारी बारिश में 4 लोगों की जान चली गई है और 17 लोग घायल हो गए हैं. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि 88 जानवरों की मौत हो गई है और 160 कच्चे घर ढह गए हैं.