sadhu

Maharashtra News: सांगली में बच्‍चा चोर समझकर भीड़ ने चार साधुओं को पीटा

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के सांगली में चार साधुओं को बच्चा चोर समझकर स्थनीय लोगों बुरी तरह से पीट द‍िया। यह घटना बिल्कुल दो साल पहले हुई पालघर में साधुओं की हत्या के जैसी है। हालांकि सांगली के मामले में पुलिस ने साधुओं को भीड़ से बचा लिया। घटना जत तहसील के लवंगा गांव की है। साधु उत्तर प्रदेश के मथुरा से आये थे। उमदी पुलिस स्टेशन थाने में श‍िकायत दर्ज की गई है। साधुओं के मुताबिक वे यूपी के मथुरा से कर्नाटक देवदर्शन के लिए आये थे वहां से यह लोग पंढरपुर में दर्शन के लिए निकले थे। रात को गांव के एक मंदिर में ठहरे थे। दूसरे दिन सुबह एक बच्चे से रास्ता पूछते समय ग्रामीणों को लगा की वे बच्‍चा चोर हैं। जिसके बाद ग्रामीण लाठी, डंडों से पीटने लगे। ये साधु मथुरा के श्री पंचमनामा जूना अखाड़ा के हैं। गलत फहमी की वजह से हुई इस घटना की कोई शिकायत या एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। बस डायरी में दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद साधु पंढरपुर के लिए निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *