भिवंडी के मीडिया प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया
(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी :हाजी अल्लाह दिया अंसारी फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में कल्याण रोड स्थित मंगल मूर्ति हॉल में पत्रकारिता को समर्पित एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवंडी सहित मुंबई, ठाणे और मुंब्रा के 100 से अधिक पत्रकार व मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सईद हमीद (मुंबई) रहे। उन्होंने कहा—“कलम एक तलवार है, जिसका इस्तेमाल या तो नकारात्मक या सकारात्मक रूप में किया जा सकता है। पत्रकार का फर्ज़ है कि वह इसे समाज के हित में सकारात्मक ढंग से प्रयोग करे।”
इसके अलावा मुंबई उर्दू न्यूज़ के वरिष्ठ स्तंभकार और संरक्षक जनाब शकील रशीद ने भी समारोह में शिरकत की।
सम्मान समारोह में दिए गए अवॉर्ड
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पत्रकारों और अतिथियों को सम्मानित किया गया—
भिवंडी के प्रिंट और मीडिया प्रतिनिधियों को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद खादिम-ए-स़ाहाफ़त एक्सीलेंस अवॉर्ड
राष्ट्रीय चैनलों से जुड़े पत्रकारों को सर कुलदीप नैयर एक्सीलेंस इन जर्नलिज़्म अवॉर्ड
सोशल मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों को सम्मान पत्र व अवॉर्ड
विशेष अतिथियों और मेहमानों को ईगल ऑफ सोसाइटी अवॉर्ड
भिवंडी के उभरते यूट्यूब पत्रकारों को राइजिंग स्टार ऑफ जर्नलिज़्म अवॉर्ड
विशिष्ट अतिथि और समाजसेवियों की मौजूदगी
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रूपेश म्हात्रे (शिवसेना भिवंडी), राजेंद्र चौधरी (शिवसेना प्रमुख, उल्हासनगर), शोएब गुड्डू खान (भिवंडी अध्यक्ष), फिल्म निर्देशक ईश्वर सिंह, समाजसेवी फ़ज़लुर्रहमान अंसारी, इनआम अली अंसारी, सुलैमान उस्मान मिठाईवाला (मुंबई) सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद रहीं।
फ़ाउंडेशन की सेवाएँ और पूर्व कार्यक्रम
फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष और संयोजक ज़ियाउल हसन अंसारी ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सक्रिय रही है। उन्होंने बताया कि—
7 जनवरी 2023 को राजनीति और अभिनय क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया गया।
24 जून 2023 को भिवंडी के 150 मेधावी छात्रों को आइडियल स्टूडेंट अवॉर्ड प्रदान किए गए।
10 मार्च 2024 को कोरोना काल में सेवा देने वाले 125 डॉक्टरों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रियल वॉरियर अवॉर्ड दिया गया।
अक्टूबर 2024 में धार्मिक विद्वानों को पयाम-ए-इंसानियत अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि संस्था विधवाओं और ज़रूरतमंद छात्रों की मदद लगातार करती रही है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।
समारोह के समापन पर ज़िला अध्यक्ष जय रामदास प्रताप राय खत्री और शिवसेना प्रमुख उल्हासनगर राजेंद्र चौधरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएँ दीं।