भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव 2025–26 के दौरान सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर प्रसारित होने वाली चुनावी विज्ञापनों के लिए पूर्व-प्रमाणन (Pre-Certification) कराना अनिवार्य होगा। यह निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र की 9 अक्टूबर 2025 की अधिसूचना के तहत लागू किया गया है।
इस प्रक्रिया के लिए भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन और मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष चुनाव अधिकारी एवं आयुक्त अनमोल सागर हैं। समिति में पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, उपायुक्त (चुनाव) विक्रम दराडे और संबंधित निर्वाचन निर्णय अधिकारी सदस्य होंगे, जबकि जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी सदस्य सचिव हैं।
निर्देशों के अनुसार, टीवी चैनल, सैटेलाइट/केबल चैनल, यूट्यूब, एफएम रेडियो, सिनेमा हॉल, सार्वजनिक ऑडियो-वीडियो डिस्प्ले, ई-न्यूज़पेपर, बल्क/वॉइस एसएमएस, सोशल मीडिया और वेबसाइट जैसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम पर विज्ञापन चलाने से पहले समिति की मंजूरी लेना जरूरी है। बिना पूर्व-प्रमाणन के कोई भी विज्ञापन प्रसारित या प्रकाशित नहीं किया जा सकेगा।
विज्ञापन के पूर्व-प्रमाणन के लिए प्रस्तावित प्रसारण तिथि से कम से कम 5 कार्यदिवस पहले ‘परिशिष्ट-4’ के अनुसार आवेदन करना होगा। आवेदन भिवंडी मनपा मुख्यालय के कक्ष क्रमांक 211 (दूसरी मंज़िल) स्थित मीडिया मॉनिटरिंग सेल में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा किया जाएगा। साथ ही विज्ञापन की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी दो पेन ड्राइव में और सत्यापित मुद्रित प्रतियां भी देनी होंगी।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि संविधान और कानूनों का उल्लंघन, धार्मिक/जातीय/भाषाई आधार पर वैमनस्य, हिंसा या कानून-व्यवस्था को चुनौती, झूठे आरोप, अश्लीलता, निजी जीवन में हस्तक्षेप, राष्ट्रीय एकता व संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाले या रक्षा बलों से संबंधित दृश्य/उल्लेख वाले विज्ञापनों को मंजूरी नहीं दी जाएगी।
समिति आवेदन मिलने के 3 कार्यदिवस के भीतर निर्णय लेगी। यदि समिति संशोधन या कटौती सुझाती है तो उसका पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मंजूरी के विज्ञापनों का प्रसारण प्रतिबंधित रहेगा।
भिवंडी मनपा चुनाव 15 जनवरी 2026 को होने हैं। आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और मीडिया संस्थानों से अपील की है कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव के लिए निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करें।
