भिवंडी मनपा चुनाव: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार

भिवंडी

(सय्यद नकी हसन)

भिवंडी महानगरपालिका की सार्वत्रिक चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, निर्भय और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सज्ज है। यह जानकारी पालिका आयुक्त व मुख्य चुनाव अधिकारी अनमोल सागर ने सोमवार को आयोजित पत्रकार परिषद में दी। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, उपविभागीय अधिकारी अमित सानप, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, नयना ससाणे, उपायुक्त विक्रम दराडे, बाळकृष्ण क्षीरसागर सहित सभी चुनाव निर्णय अधिकारी उपस्थित रहे।

7 चुनाव निर्णय अधिकारियों की नियुक्ति

चुनाव प्रक्रिया के सुचारु संचालन के लिए कुल 7 चुनाव निर्णय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जिन्हें अलग-अलग प्रभाग सौंपे गए हैं।
चुनाव निर्णय अधिकारी 1 – शशिकांत गायकवाड
कार्यालय: मिल्लत नगर, फरहान हॉल
प्रभाग: 3, 4, 10

चुनाव निर्णय अधिकारी 2 – हर्षलता गेडाम
कार्यालय: भादवड संपदा, नाईक हॉल (तल मंज़िल)
प्रभाग: 9, 11, 12

चुनाव निर्णय अधिकारी 3 – स्वरूप कंकाळ
कार्यालय: भादवड संपदा, नाईक हॉल (पहली मंज़िल)
प्रभाग: 13, 14, 15, 16

चुनाव निर्णय अधिकारी 4 – गोविंद खामकर
कार्यालय: कामतघर, वऱ्हाळ देवी माता बहुउद्देशीय सभागृह
प्रभाग: 17, 21, 22, 23

चुनाव निर्णय अधिकारी 5 – इजाज अहमद
कार्यालय: धोबी तलाव, अल्हाज शाह मोहम्मद सभागृह
प्रभाग: 18, 19, 20

चुनाव निर्णय अधिकारी 6 – अमित सानप
कार्यालय: कोंबडपाडा, स्व. राजय्या गाजंगी बहुउद्देशीय सभागृह
प्रभाग: 1, 6, 7

चुनाव निर्णय अधिकारी 7 – महेश हरिश्चंदे
कार्यालय: कोंबडपाडा, स्व. राजय्या गाजंगी बहुउद्देशीय सभागृह
प्रभाग: 2, 5, 8

मतदाता और मतदान व्यवस्था

कुल मतदाता: 6,69,033
पुरुष: 3,80,623
महिला: 2,88,097
अन्य: 313
कुल मतदान केंद्र: 750
मतदान मशीनें: 820
बैलेट यूनिट: 1,640
चुनाव ड्यूटी के लिए 4,590 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

आचार संहिता और सुरक्षा व्यवस्था

आदर्श आचार संहिता के पालन की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके को सौंपी गई है।
प्रभाग स्तर पर 5 और एक मुख्य, कुल 6 आचार संहिता भरारी पथक, साथ ही वीडियो व्यूइंग टीम, स्थिर सर्वेक्षण पथक, वीडियो सर्विलांस पथक और मतदान जनजागृती पथक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक चुनाव निर्णय अधिकारी के क्षेत्र में एक महिला (गुलाबी) मतदान केंद्र और एक पथदर्शी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

पुलिस की तैयारी

पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे ने बताया कि चुनाव अवधि में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यंत्रणा पूरी तरह तैयार है। संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर बैठक के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *