अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की मुलाकात, अनुचित प्रस्ताव रद्द करने की रखी मांग
(सय्यद नकी हसन/ प्रेस नोट)
भिवंडी:कल्याण रोड व्यापारी और रहिवासी संघर्ष समिति तथा धार्मिक स्थल बचाव समन्वय समिति, भिवंडी के प्रतिनिधिमंडल ने आज आमदार अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में मुंबई में मुख्यमंत्री मा. देवेंद्र फडणवीस से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने कल्याण रोड सड़क चौड़ीकरण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।
समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पहले ही राजीव गांधी चौक से टेमघर मार्ग तक लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो परियोजना को भूमिगत करने का निर्णय लिया था, ताकि इस क्षेत्र में मौजूद 5 मंदिर, 2 मस्जिदें, 2 दरगाहें, 1 कब्रिस्तान और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक जैसे धार्मिक और सामाजिक स्थलों के साथ दुकानों व घरों की सुरक्षा बनी रहे।

इसके बावजूद, भिवंडी महानगरपालिका के प्रशासक ने विकास योजना के नाम पर 6-6 मीटर सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है, जिससे हजारों नागरिकों के बेघर और बेरोजगार होने का खतरा पैदा हो गया है।
संघर्ष समिति ने इस प्रस्ताव को अनुचित बताते हुए मुख्यमंत्री से इसे तुरंत निरस्त करने की मांग की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस मामले पर संबंधित विभाग से चर्चा कर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, ताकि न्याय हो सके।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और आमदार अबू आसिम आज़मी का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि जल्द ही कल्याण रोड सड़क चौड़ीकरण के अनुचित प्रस्ताव पर रोक लगेगी और लोगों को राहत मिलेगी।
