भिवंडी में विकास की बड़ी शुरुआत ,सांसद बाळ्या मामा ने किए 3.5 करोड़ के कामों का उद्घाटन

भिवंडी

(सय्यद नकी हसन/प्रेस नोट)

भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा की सांसद निधि से भिवंडी में करीब 3.5 करोड़ रुपये की लागत के 23 विकास कार्यों का उद्घाटन 12 नवंबर को उनके हाथों से किया गया।

सबसे पहले ताडाळी कामतघर स्थित ब्रह्मानंद नगर में गटर व सड़क मरम्मत के लिए दिए गए 40 लाख रुपये के काम का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर माजी नगरसेवक निलेश चौधरी, हनुमान चौधरी, यशवंत चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसके बाद नवी वस्ती, रावजी नगर, आस बीबी चौक, एसटी स्टैंड स्थित शिया कब्रिस्तान मरम्मत, गुलजार नगर, पिराणी पाड़ा, जब्बार कंपाउंड, किडवाई नगर, गायत्री नगर, न्यू आज़ाद नगर में गटर, पाथवे, पत्राशेड, पेवर ब्लॉक, कंक्रीट सड़क व गटर निर्माण जैसे कुल 23 कार्यों का उद्घाटन किया गया।

सांसद बाळ्या मामा ने कहा कि—
“भिवंडी के विकास कार्यों के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। मनपा में आयुक्त और ठेकेदारों की संयुक्त बैठक बुलाकर रुके हुए कामों को तेज़ी से पूरा कराया जाएगा। भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र के खराब रास्तों की मरम्मत के लिए भी जल्द रेलवे प्रशासन से बात कर उसे दुरुस्त कराया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *