(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी: नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लोकनेता स्व. दि. बा. पाटील का नाम देने की मांग को लेकर भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के नेतृत्व में रविवार को भिवंडी से नवी मुंबई तक भव्य कार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्थानीय नागरिकों का जबरदस्त समर्थन मिला और हजारों लोगों ने इसमें सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम की शुरुआत भिवंडी के मानकोली-डोंबिवली मार्ग पर स्व. दि. बा. पाटील की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर ठाणे जिले के वरिष्ठ नेता आर. सी. पाटील, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के उपनेता विश्वास थळे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष डी. के. म्हात्रे, शिवसेना (ठाकरे गुट) के जिला प्रमुख कुंदन पाटील, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की महिला जिला अध्यक्ष डॉ. रूपाली कराळे, पूर्व जिला परिषद सदस्य शारदा सुरेश म्हात्रे समेत बड़ी संख्या में बहुजन समाज के नागरिक उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि नवी मुंबई हवाई अड्डे को दि. बा. पाटील का नाम देने की मांग को लेकर ठाणे, रायगड, पालघर, मुंबई और नवी मुंबई के स्थानीय समाज लगातार प्रयासरत हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इस नामकरण का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है, लेकिन केंद्र की ओर से अब तक कोई निर्णय न लिए जाने से व्यापक असंतोष व्याप्त है।
इसी संदर्भ में रैली के दौरान सांसद बाल्या मामा ने कहा कि केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह रैली आयोजित की गई है। अगर केंद्र सरकार ने नामकरण में टालमटोल की तो आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा तथा उद्घाटन समारोह को रोका जाएगा।
इस आंदोलन को वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से भी समर्थन मिला। संगठन के भिवंडी शहर अध्यक्ष प्रदीप शिर्के ने सांसद बाल्या मामा को समर्थन पत्र सौंपा। रैली के दौरान कई संस्थाओं और संगठनों ने भी सक्रिय भागीदारी की।
विशेष बात यह रही कि मानकोली, खारेगांव, कळवा और विटावा सहित विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों ने पारंपरिक परिधानों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ प्रतिभागियों का भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को और उत्साहपूर्ण बना दिया।