(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी: विद्यार्थियों के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आने के बाद अक्सर विद्यार्थी इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि दसवीं और बारहवीं के बाद क्या किया जाए इसी को मद्देनजर रखते हुए विधायक रईस शेख की ज़रिए एजुकेशनल काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया था ।
यह सेमिनार भिवंडी के फरहान खान हॉल मिल्लत नगर में रखा गया जिसमें बतौर मोटिवेशनल स्पीकर आमिर अंसारी और माओजम खान ने शिरकत की ,मोटिवेशनल स्पीकर अमीर अंसारी मदनी हाई स्कूल जोगेश्वरी मुंबई में हेड मास्टर है वही माओजम खान साइकोलॉजिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर है। दोनो ही स्पीकर ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग की और आगे बढ़ने की राह दिखाएं इसी कार्यक्रम में विद्यार्थियों के सवालों के जवाब भी दिए गए । 23 जून शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चलने वाले इस एजुकेशनल काउंसलिंग सेमिनार में भिवंडी के विद्यार्थियों ने खासकर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने करियर से मुतालिक जो सवाल थे उनके जवाब भी हासिल किए । उसी के साथ इस करियर काउंसलिंग सेमिनार में लकी ड्रॉ के जरिए दो लकी विद्यार्थियों को टैब का वितरण भी किया गया और भविष्य में इसी तरह के सेमिनार आयोजन करने का आश्वासन भी विधायक ने दिया।
मीडिया से बात करते हुए रईस शेख ने कहा के इस तरह के कार्यक्रम हम पहले भी कर चुके है और भविष्य में भी करते रहेंगे |रईस शेख ने कहा के विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए इस तरह के प्रोग्राम हम अपनी ऑफिस पर हर हफ्ते आयोजित करते हैं । उन्होंने और कहा के जिस तरह स्टूडेंट की कॉन्सलिंग जरूरी है उसी तरह पैरेंट्स की कॉन्सलिंग करना भी जरूरी है ।रईस शेख ने कहा के भिवंडी के बच्चो के लिए इस तरह की सेमीनार की ज्यादा जरूरत है ।