( सय्यद नकी हसन)
भिवंडी-निज़ामपुर शहर महानगरपालिका के प्रस्तावित विकास आराखड़े (DP प्लान 2023) को लेकर शहर के कई धार्मिक और सामाजिक ट्रस्टों ने अपने विरोध को तेज़ कर दिया है। मंगलवार को विधायक अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मनपा आयुक्त से मुलाक़ात कर मांग रखी कि कल्याण रोड (राजीव गांधी चौक से टेमघर) पर स्थित मंदिर, मस्जिद, दरगाह, कब्रिस्तान और बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक को DP प्लान से बाहर रखा जाए और सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई से बचाया जाए।
प्रतिनिधिमंडल में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट, नगीना मस्जिद ट्रस्ट, शीतला देवी मंदिर ट्रस्ट, हज़रत सुबहानी दरगाह ट्रस्ट, मार्कण्डेश्वर मंदिर ट्रस्ट, आस बीबी दरगाह-मस्जिद-कब्रिस्तान ट्रस्ट और मुरलीधर मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल थे।
ट्रस्टों ने आयुक्त को सौंपे गए निवेदन में कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्वयं आयुक्त ने कहा था कि धार्मिक स्थलों को नहीं तोड़ा जाएगा। फिर भी नगररचना अधिनियम के तहत 6222 नागरिकों की आपत्तियों के बावजूद सड़क चौड़ीकरण की योजना राज्य सरकार को भेजी गई है, जिससे हज़ारों लोगों के बेघर और बेरोज़गार होने का ख़तरा बना हुआ है।
ट्रस्टों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मनपा प्रशासन वास्तव में धार्मिक स्थलों को संरक्षित करने का इच्छुक है तो 10 दिनों के भीतर एक अधिकृत आदेश जारी किया जाए, जिसमें यह उल्लेख हो कि कल्याण रोड पर स्थित 5 मंदिर, 2 मस्जिदें, 2 दरगाहें, 1 कब्रिस्तान और बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक DP प्लान से बाहर रखे गए हैं।
ट्रस्टों ने चेतावनी दी कि यदि आदेश जारी नहीं हुआ तो इस बयान को केवल आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश माना जाएगा और संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।