भिवंडी के कल्याण रोड व्यापारी व रहिवाशी संघर्ष समिति और धार्मिक स्थल बचाव समन्वय समिति के प्रतिनिधियों ने विधायक अबू आसिम आज़मी के नेतृत्व में मंत्रालय जाकर नगर विकास विभाग के मुख्य सचिव असीम कुमार गुप्ता से मुलाकात की।
बैठक के दौरान भिवंडी-निज़ामपुर महानगरपालिका द्वारा तैयार किए गए प्रारूप विकास आराखड़े की खामियों पर विस्तार से चर्चा हुई। समिति ने बताया कि राज्य सरकार ने राजीव गांधी चौक से टेमघर मार्ग तक 1700 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो को भूमिगत किया है, ताकि धार्मिक स्थलों और हज़ारों नागरिकों को बेघर और बेरोज़गार होने से बचाया जा सके। लेकिन प्रारूप विकास आराखड़े में उसी मार्ग को शामिल कर सरकार की योजना को ठेस पहुँचाई जा रही है।


समितियों की प्रस्तुति सुनने के बाद मुख्य सचिव नगर विकास, महाराष्ट्र राज्य, असीम कुमार गुप्ता ने आश्वासन दिया कि प्रारूप विकास आराखड़े में आवश्यक सुधार किए जाएंगे।