(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी के स्टेम वॉटर प्लांट में मंगलवार को क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना सामने आई। हादसे की जानकारी मिलते ही मनपा के अतिरिक्त आयुक्त, उप अभियंता पटनावर, अग्निशमन दल, आपातकालीन विभाग का स्टाफ, सुरक्षा अधिकारी तथा शांतीनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच गए।
इस रिसाव से प्लांट के पाँच कर्मचारी प्रभावित हुए। इनमें वॉचमैन अखिलेश मिश्रा, केमिस्ट प्रकाश पाटील, हेल्पर ऋषिकेश म्हात्रे, फिल्टर हेल्पर विपुल चौधरी और पीएसई हेल्पर जयवंत चौधरी शामिल हैं। गैस का असर आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों पर भी पड़ा।
सभी घायलों को तुरंत भिवंडी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद तीन कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें अखिलेश मिश्रा आईसीयू में और प्रकाश पाटील जनरल वार्ड में उपचाराधीन हैं।
गैस रिसाव से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। रिसाव की गंध 3 से 4 किलोमीटर दूर तक महसूस की गई। एहतियात के तौर पर आसपास का इलाका खाली कराया गया और सुरक्षा के लिए यातायात भी रोक दिया गया।
अग्निशमन दल ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर गैस लीकेज पर काबू पा लिया।