(सय्यद नकी हसन )
भिवंडी: गणेशोत्सव 2025 का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन उत्साह और भक्तिभाव के साथ हुआ। भिवंडी शहर में कुल 2094 घरेलू गणेश मूर्तियों और 387 सार्वजनिक मंडलों की मूर्तियों सहित कुल 2481 गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया।
भिवंडी महानगरपालिका की ओर से गणेश भक्तों को विभिन्न सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिसके चलते विसर्जन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। महानगरपालिका के प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से.) ने बताया कि इस बार नागरिकों की सुविधा के लिए 10 कृत्रिम तालाब बनाए गए थे, जिनमें से 722 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या लगभग 3.5 गुना अधिक रही।
गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी, समन्वयक, अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग और जीवनरक्षक दल तैनात रहे। नगर पालिका की ओर से पीने के पानी, मंडप, विद्युत व्यवस्था और नौकाओं की भी व्यवस्था की गई थी।
गुलाल और फूलों की वर्षा के बीच “गणपति बप्पा मोरया, अगले वर्ष जल्दी आना” के जयघोष से शहर गूंज उठा। भिवंडीकरों ने अपने विघ्नहर्ता गणपति बप्पा को श्रद्धा और भावपूर्ण वातावरण में विदाई दी।