(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी शहर के नारपोली इलाके में स्थित बालाजी डाइंग कंपनी में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कंपनी की दो मंजिला इमारत पूरी तरह इसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँचीं और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। लगातार कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह करीब 5 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। भिवंडी फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने में भिवंडी के साथ कल्याण फायर ब्रिगेड की भी मदद ली गई।

गनीमत रही कि इस आग में किसी की जान नहीं गई, लेकिन कंपनी की इमारत का एक हिस्सा आग की वजह से गिर गया। पुलिस और दमकल विभाग ने मिलकर राहत-बचाव कार्य को अंजाम दिया और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतज़ाम किए।