भिवंडी में गणेश विसर्जन में ८०० कांस्टेबल, SRPF की तीन कंपनी, १५० वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, २० ड्रोन कैमरा से होगी भिवंडी के चप्पे चप्पे पर नज़र…

भिवंडी

(सय्यद नकी हसन )

भिवंडी: कल पूरे देश भर में धूमधाम से गणेश विसर्जन किया जाएगा और हम बात करे  भिवंडी परिसर में गणपति विसर्जन को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किया हैं। शहर में करीब 150 सार्वजनिक और लगभग 8 हजार घरेलू गणपति मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 800 पुलिस कांस्टेबल, 150 अधिकारी और SRPF की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं।

इसके अलावा, विसर्जन मार्गों पर 800 सीसीटीवी कैमरे और 20 ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। भिवंडी जोन-2 के डीसीपी शशिकांत बोराटे ने बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *