भिवंडी : (सय्यद नकी हसन ) मानसून से पहले भिवंडी शहर में जलजमाव की समस्या को रोकने के लिए भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका की ओर से मानसून से पहेले सभी तैयारियां शुरू कर दी है जिसमें मुख्य रूप से नाला सफाई को प्राथमिकता दी गई है और नाला सफाई का टेंडर पास होते ही ठेकेदारों पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगने लगे इन आरोपों को देखते हुए भिवंडी मनपा आयुक्त विजय कुमार महसाल ने प्रभाग 3 और 4 का दौरा किया और निर्देश जारी किया के ठेकेदारों के काम में लापरवाही मिलेगी या लापरवाही पाई जाएगी तो ठेकेदार पर कार्यवाही की जाएगी और उनके बिल भी रोक दिए जाएंगे और उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा । साथ ही नाले से अवैध रूप से गुजरने वाली पानी की पाईप लाईन को कट करने और दोषियों पर करवाई का आदेश दिया गया था ।

खुले चैंबर से हो सकता है हादसा
मौसम विभाग की ओर से की गई भविष्यवाणी के अनुसार मानसून महाराष्ट्र में खास कर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में 13 जून से पहले मानसून दस्तक दे देगा और भिवंडी में मानसून से पहले की कितनी तैयारियां की गई है यह आप तस्वीरों में साफ देख सकते है । शहर के अलग अलग इलाकों में नाले के ऊपर बने चेंबर खुले हुए है या टूटे हुए है जिस से आम नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है और इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है ।




नाला सफाई में भ्रष्टाचार के आरोप पर मनपा आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने दिए कार्यवाही के आदेश

आयुक्त ने अपने निर्देश में साफ कहा था के भिवंडी शहर में नाले के अंदर से जो रहे पाइप लाइन अवैध तरीके से साइजिंग और डाइनिंग में जा रही है । जिन्हे जल्द से जल्द कट करके संबधित डाइंग और साइजिंग के मालिकों पर कानूनी कारवाई की जाए लेकिन अब तक कोई करवाई नही हुई है । जिस से पानी की निकासी होना मुश्किल है साथ ही मानसून मे बारिश के पानी की निकासी अगर इन नाले से नही होगी तो शहर के निचले इलाकों में जल जमाओ की समस्या हो सकती है और आम शहरियों पर बाढ़ जैसे हालात निर्माण हो सकते है ।

इस मुद्दे पर सोशल वर्कर परशुराम पाल ने कया कहा …
परशुराम पाल ने न्यूज14 को बताया के भिवंडी मनपा के आयुक्त व प्रशासक विजय कुमार म्हसाल ने गटर और नाली की सफाई में हो रही देरी और लापरवाही को देखते हुए अचानक 1 जून को संबंधित अधिकारियों के साथ मीटिंग की जिसमें संबंधित अधिकारियों को सख्त आदेश दिया कि ठेकेदारों के द्वारा गटर नाले में लापरवाही करने पर उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए और उनका बिल पेमेंट रोका जाए वही गटर नाले की सफाई में बाधा डालने वाले और गटर नाली से होकर डाईंग और साइजिंगो में जाने वाले पानी के पाइप को तुरंत काटा जाए और संबंधित लोगों पर गुनाह दाखिल किया जाए परंतु पानी पुरवठा विभाग 1 जून को दिए गए आयुक्त के आदेश के बावजूद भी अब तक ना ही किसी पर गुनाह दाखिल किया गया और ना ही पाइप को काटा गया है इसका मतलब साफ है कि अधिकारियों के ऊपर आयुक्त के आदेश का भी कोई असर नहीं हो रहा है ।


