भिवंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: साइबर ठगी करने वाला आंतरराज्यीय गिरोह गोवा में पकड़ा गया, 7 आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी

सय्यद नकी हसन

भिवंडी शहर शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने साइबर ठगी करने वाले एक आंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गोवा से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गरीब व अशिक्षित लोगों को नौकरी का झांसा देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाता था और उनसे पासबुक, एटीएम कार्ड व सिमकार्ड लेकर साइबर अपराध में इस्तेमाल करता था।

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी महाराष्ट्र बैंक, इंडियन बैंक सहित कई बैंकों में 70 से 80 लोगों के खाते खुलवाकर उन्हें गोवा और मध्य प्रदेश भेजते थे। इन खातों के जरिए ऑनलाइन ठगी व गेमिंग से जुड़ा अवैध धन ट्रांसफर किया जाता था।

शांतीनगर पुलिस की साइबर टीम ने वास्को, दक्षिण गोवा के सुप्रीम होटल में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा। मौके से 2 लैपटॉप, 30 मोबाइल फोन, 11 बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और सिमकार्ड सहित कुल 5.10 लाख रुपये का माल बरामद हुआ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आनंद आशोक मेघवानी (मध्य प्रदेश), भोला प्रदीप यादव, लालचंद सुनिल मुखीघा, गौरव यादव, रोहितकुमार यादव, राजाकुमार यादव (सभी बिहार निवासी) और सौरभ अशोक शर्मा (छत्तीसगढ़) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी हर 15 दिन में ठिकाना बदलकर होटल में ठहरते और गरीब लोगों से 5000 रुपये में बैंक खाता किट व सिमकार्ड खरीदकर साइबर ठगी करते थे।

यह कार्रवाई डीसीपी परिमंडल-2 भिवंडी शशिकांत बोराटे, एसीपी सचिन सांगळे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विनोद पाटिल और उनकी टीम ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *