भिवंडी में समाजवादी पार्टी का संविधान बचाव धरना, वोट चोरी  पर सरकार और चुनाव आयोग को घेरा

भिवंडी

संविधान हमें बराबरी, आज़ादी और न्याय का अधिकार देता है :रियाज आजमी



भिवंडी। समाजवादी पार्टी की ओर से 14 अगस्त को भिवंडी प्रांत कार्यालय के सामने संविधान बचाव धरना आयोजित किया गया। इस धरने का मुख्य उद्देश्य देश में उपजे वोट चोरी विवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना और संविधान की रक्षा के लिए जनजागरण करना था।

धरने में मौजूद वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र व राज्य सरकार पर तीखे हमले किए और आरोप लगाया कि हाल ही में हुए चुनावों में संगठित रूप से वोट चोरी की घटनाएं हुईं, जिससे लोकतंत्र की साख को गहरा आघात पहुंचा है। वक्ताओं ने कहा कि यह केवल राजनीतिक दल का मुद्दा नहीं, बल्कि हर नागरिक के अधिकारों और लोकतांत्रिक व्यवस्था के अस्तित्व से जुड़ा सवाल है।



समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव भिवंडी पश्चिम के पर्यवेक्षक रियाज़ आज़मी ने अपने संबोधन में कहा, “संविधान हमें बराबरी, आज़ादी और न्याय का अधिकार देता है, लेकिन जब चुनाव में वोट चोरी होती है तो यह अधिकार सीधे तौर पर छीना जाता है। ऐसे समय में सड़क पर उतरकर आवाज़ उठाना ही लोकतंत्र की सच्ची सेवा है।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे लोगों को जागरूक करें और इस आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाएं।



धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में संविधान की प्रस्तावना और लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़े नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं। “वोट चोरी बंद करो” और “संविधान बचाओ – लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारों से परिसर गूंज उठा।

कार्यक्रम के अंत में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने उपविभागीय अधिकारी (SDM) को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें वोट चोरी की घटनाओं की न्यायिक जांच कराने, चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और संविधान की मूल भावना की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।



इस अवसर पर पार्टी  के मुनव्वर शेख, रियाज़ शेख, फरुख आज़मी , सुग्गी देवी, पूर्व नगर सेवक हसीब खान, अरविन्द यादव, आलमगीर शेख, आफाक फारुकी, हमीद शेख , डा. शमीम समेत बड़ी  संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *