भिवंडी: हाईवे पर जाल बिछाकर 31.84 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स के साथ दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी


भिवंडी : ( सय्यद नकी हसन) ठाणे पुलिस की अपराध शाखा (घटक-2, भिवंडी) ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे (नाशिक-ठाणे मार्ग) पर रांजनोली-भिवंडी बायपास के पास एक ढाबे के सामने नाकाबंदी कर दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 17 किलो 924 ग्राम मेफेड्रॉन (एमडी) ड्रग्स बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत ₹31करोड़ 84लाख ,80 हजार है।



कार्रवाई के दौरान आरोपी तन्वीर अहमद कमर अहमद अंसारी (23 वर्ष) के पास से स्विफ्ट डिज़ायर कार (MH 02-CP-3770) में 11 किलो 763 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला, जबकि आरोपी महेश हिंदुराव देसाई (35 वर्ष) के पास से BMW कार (MH 06-AS-9981) में 4 किलो 161 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ।



जप्त सामान में शामिल

17 किलो 924 ग्राम एमडी ड्रग्स (कीमत ₹31.84 करोड़)

स्विफ्ट डिज़ायर कार (कीमत ₹7 लाख)

BMW कार (कीमत ₹30 लाख)

3 मोबाइल फोन (कीमत ₹22,000)

नकद ₹8,140
कुल बरामदगी: ₹ 32करोड़ 20लाख 10 हजार 140


दोनों आरोपी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित या आरोपी रह चुके हैं। इनके खिलाफ कोनगांव पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इन्हें 13 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।

यह कार्रवाई ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष हुंबरे के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के नेतृत्व में अपराध शाखा, घटक-2, भिवंडी की टीम ने अंजाम दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *