दुहेरी हत्या से भिवंडी में सनसनी, BJP पदाधिकारी समेत एक की धारदार हथियार से हत्या

भिवंडी


सय्यद नकी हसन


ठाणे जिले के भिवंडी तालुका  खारबाव-चिंचोटी रोड स्थित खार्डी गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगड़ी और तेजस तांगड़ी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। यह घटना रात करीब 11 बजे घटी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार, प्रफुल्ल तांगड़ी अपने J.D.T. इंटरप्राइजेस कार्यालय में दो साथियों के साथ बैठे थे। तभी चार से पांच अज्ञात हमलावर वहां पहुंचे और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में प्रफुल्ल और तेजस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही  पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, लगभग एक साल पहले भी प्रफुल्ल तांगड़ी पर इसी तरह का हमला हो चुका था, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। पुलिस इस पुराने मामले और ताज़ा वारदात के बीच संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है।

घटना के बाद खार्डी गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमें रवाना कर दी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस हत्या ने भिवंडी के राजनीतिक और आपराधिक जगत में हलचल मचा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *