(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी में मेट्रो प्रोजेक्ट साइट के पास मंगलवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। नारपोली पुलिस स्टेशन के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन के ब्रिज पर काम के दौरान एक 5 से 6फीट लंबा लोहे का सरिया अचानक ऊपर से गिर गया। सरिया एक चलती रिक्शा पर गिरा और उसमें बैठे युवक के सिर में जा घुसा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक की पहचान सोनू शेख के रूप में हुई है, जो भंडारी कंपाउंड, विठ्ठल नगर का निवासी है और मज़दूरी करता है। जानकारी के अनुसार, हादसे के समय वह बग़े फिरदौस इलाके से खाना खाकर अपने घर लौट रहा था।
जैसे ही रिक्शा मेट्रो ब्रिज के नीचे से गुज़री, भारी लोहे का सरिया अचानक ऊपर से गिरा और सीधे युवक के सिर में जा घुसा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया गया
इलाज शुरू करने से पहले डॉक्टरों को कटिंग मशीन से रॉड को काटना पड़ा, उसके बाद युवक को सीटी स्कैन के लिए भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। उसने बताया कि इससे पहले भी साइट से लोहे की रॉड गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस हादसे को एजेंसी की घोर लापरवाही का नतीजा बताया है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।