भिवंडी में नकली ‘बजाज’ ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 2.70 लाख का माल जब्त

भिवंडी

(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी के दापोडा रोड स्थित पारसनाथ कंपाउंड में एक गाला (गोडाउन) में नकली बजाज ऑटो पार्ट्स बनाने और बेचने के गैरकानूनी धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। नारपोली पुलिस ने यह कार्रवाई 4 अगस्त 2025 को की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साईराम एंटरप्राइजेस के मालिक भिकाजी नाना बनगर (उम्र 37 वर्ष) बिना किसी वैध अनुमति या अधिकार के बजाज ऑटो प्रा. लि. कंपनी के नाम और ब्रांड की हूबहू नकल करते हुए उत्पाद तैयार कर रहे थे।

पुलिस ने मौके से कुल ₹2,70,610 मूल्य का माल जब्त किया, जिसमें Minor Wheel Kit, Clutch Plate, Oil Filter, Printed Bajaj Pouches, Packing Tape, Lamination Machine, MRP Printing Machine और अन्य सामग्री शामिल हैं।

यह कार्रवाई प्रतिलिपी अधिकार अधिनियम 1957 की धारा 51 और 63 के तहत की गई है। आरोपी को भारतीय नागरीक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर रिहा किया गया है।
मामले की जांच नारपोली पुलिस स्टेशन के सहाय्यक पोलीस निरीक्षक धनराज केदार द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *