(सय्यद नकी हसन)
भिवंडी के काल्हेर नाका स्थित ICICI बैंक के एटीएम पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक संजय यादव से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। यह घटना 2 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 3:30 बजे की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय यादव पैसे निकालने के लिए एटीएम पर गए थे, तभी दो अनजान लोगों ने उन्हें बातचीत में उलझाया और एटीएम पिन देख लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने आपसी साजिश के तहत उनके केनरा बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए।
इस मामले में उनके पुत्र देवेंद यादव (उम्र 19 वर्ष) ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
