भिवंडी |(सय्यद नकी हसन ) महाराष्ट्र शासन के सार्वजनिक आरोग्य विभाग और भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर के प्रति जनजागृति और समय पर उपचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। 30 और 31 मई को अवचित पाडा और म्हाडा कॉलनी में दो दिवसीय कैंसर तपासणी व उपचार शिबिर (जांच शिविर) आयोजित किया गया।
इस शिविर में महिलाओं और पुरुषों की मौखिक कैंसर (ओरल), स्तन कैंसर (ब्रेस्ट) और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल) की स्क्रीनिंग की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के माननीय अतिरिक्त आयुक्त श्री विठ्ठल डाके के शुभहस्ते हुआ।
अवचित पाडा में हुए जांच के आंकड़े:
ओरल कैंसर स्क्रीनिंग: 59
ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग: 49
सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग: 35
सर्वाइकल कैंसर के लिए बायोप्सी रेफर: 3
ओरल कैंसर रेफर: 1
म्हाडा कॉलनी में हुए जांच के आंकड़े:
ओरल कैंसर स्क्रीनिंग: 161
ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग: 45
सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग: 44
सर्वाइकल कैंसर के लिए बायोप्सी रेफर: 4
ओरल कैंसर रेफर: 2
ओरल कैंसर की बायोप्सी की गई: 1
इस कार्यक्रम में भिवंडी महानगरपालिका के मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. संदीप गाडेकर, इंदिरा गांधी स्मृती उप-जिल्हा रुग्णालय की मुख्य वैद्यकीय अधिकारी डॉ. पंधारे मॅडम, क्षयरोग अधिकारी डॉ. बुशरा सैय्यद, अन्य वैद्यकीय अधिकारी और महापालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
स्थानीय नागरिकों ने इस शिबिर का उत्साहपूर्वक लाभ लिया और बड़ी संख्या में जांच करवाई। इस तरह के कार्यक्रम समय पर रोग की पहचान और जनजागृति के लिए बेहद जरूरी हैं।