भिवंडी में डकैती की तैयारी कर रहे 5 आरोपियों को शांतिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

भिवंडी



2 देशी पिस्तौल, 2 देशी कट्टा , एक BMW कार सहित 17 लाख 31 हजार रुपए का माल जब्त ।।



भिवंडी ।। भिवंडी शांति नगर पुलिस की रात्रि गश्त कर रही टीम ने शहर शानदार मार्किट इलाके के पास एक मैदान में bmw कार में बैठ डकैती की तैयारी कर रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो प्लंबर गैरिज का काम करते है। इन में से एक आरोपी मौका पा कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से  पीस ने 2 देशी पिस्तौल, 2 देशी कट्टा , एक BMW कार सहित 17 लाख 31 हजार दो सौ रुपए का माल भी जब्त किया है।

    शांतिनगर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि शांतिनगर पुलिस स्टेशन की जांच टीम रात्रि गश्त कर रही थी तभी पांच व्यक्ति एक BMW कार जिसका क्रमांक MH 02, BZ 5671 हैं में बैठ कर शानदार मार्केट इलाके के खुले मैदान के पास सड़क के किनारे किसी संज्ञेय अपराध को अंजाम देने की नीयत से छिपे हुए थे। जिस की जानकारी पोशी/8242 प्रशांत बर्वे को मिली। सूचना के आधार पर जांच दल अधिकारी सुरेश चोपड़े व पुलिस अनमलदार ने शानदार मार्केट, चाविन्द्रा रोड पर सड़क के किनारे खड़ी संदिग्ध BMW कार में बैठे 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके नाम शोएब शाहिद शेख 23, नौशाद मकसूद आलम खान 22, आफताब अफसर शेख 2 निवासी दरभगा, बिहार और शहाबुद्दीन अलीमुद्दीन अंसारी 20 है और ये सभी वर्तमान समय में शानदार मार्केट के ही रहने वाले है। जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 देशी पिस्तौल, 2 देशी कट्टा , एक BMW कार, एक लोहा काटने का औजार, एक लोहे की रॉड, एक रस्सी, तीन कपड़े के मास्क, एक मिर्च पाउडर, एक कारतूस सहित कुल 17 लाख 31 हजार दो सौ रुपए का माल जब्त किया है।            शांतिनगर पुलिस ने एफ आई आर नंबर 654/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 310 (4), 310 (5) के साथ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1), 135 और मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 3/181 के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने आज माननीय न्यायालय में पेश किया था जहां न्यायालय ने आरोपियों को 04/06/2025 तक पुलिस हिरासत में दे दिया। अपराध की आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े द्वारा की जा रही है।

      उक्त कार्य को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री विनायक देशमुख, पश्चिमी क्षेत्रीय प्रभाग ठाणे शहर पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, पुलिस आयुक्त सचिन सांगले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़, पुअनि (अपराध) अतुल अदुरकर, पुअनि (प्रशासन) विनोद के मार्गदर्शन में जांच दल द्वारा किया गया है। पुलिस टीम में शामिल पाटिल, पुलिस निरीक्षक सुरेश चोपड़े, पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर, पोहवा / 1865 रिजवान सैय्यद, पोहवा / 6904 निलेश महाले, पोहवा / 4968 लक्ष्मण सहारे, पोशी / 8242 प्रशांत बर्वे, पोशी / 8317 रोशन जाधव, पोशी / 4717 दीपक सनप, पोशी / 4098 भूषण पाटिल की टीम ने इस कारवाई को अंजाम दिया है। 



 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *