जनसभा में जनता से हाथों में तिरंगा झंडा लेकर शामिल होने की अपील ।।
संविधान में सभी मजहब को एक जैसा हक हासिल है वक्फ में मुदाखलत शरीयत के खिलाफ।। मुफ्ती मोहम्मद उज़ैफ़ा कासमी
भिवंडी ।। भिवंडी में वक्फ एक्ट 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी वक्फ बचाव मुहिम को तीज करते हुए 1 जून को बड़ी जनसभा करने की घोषणा की है। बता दें कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड देश के हर बड़े शहरों में वक्फ बचाव मुहीम के तहत बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ने के लिए “जनसभा” का आयोजन कर रही है।

नायगांव स्थित एक पत्रकार परिषद में वक्फ एक्ट 2025 के खिलाफ 1 जून को जनसभा की तैयारियों की जानकारी देते हुए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भिवंडी यूनिट के जिम्मेदार मुफ्ती मोहम्मद उज़ैफ़ा कासमी ने कहा कि देस के संविधान में सभी मजहब को एक जैसा हक हासिल है वक्फ में मुदाखलत शरीयत के खिलाफ है। इस लिए सरकार द्वारा बनाया गया वक्फ एक्ट 2025 किसी भी हाल में हमें मंजूर नहीं है। वक्फ क़ानून रद होने तक आंदोलन जारी रहेगा और इस के खिलाफ देश भर के मुसलमान विरोध कर रहे है। इसी सिलसिले में 1 जून को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भिवंडी शहर के शांति नगर बिलाल मस्जिद ग्राउंड में एक बड़ी जन सभा का आयोजन किया गया है। जिस में सभी लोगों को हाथ में तिरंगा झंडा लेकर शामिल होने की अपील की जाती है। इंजीनियर जावेद आज़मी ने कहा कि वक्फ एक्ट के खिलाफ लोगों में जागरूकता के लिए इस सभा का आयोजन किया गया है। मौलाना इजहार हुसैन जैदी ने कहा कि ये देश के लिए काला कानून है। इस से मुसलमानों का बड़ा नुकसान होगा। इस कानून के खिलाफ हमारे मुल्क की जिम्मेदार संस्था आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस का खुल कर विरोध कर रही है। इसी सिलसिले में 1 जून को जनसभा का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भिवंडी यूनिट के ज़िम्मेदार मुफ्ती मोहम्मद उज़ैफ़ा कासमी,मौलाना इम्तियाज अहमद फलाही, जावेद आज़मी , मौलाना इजहार हुसैन जैदी, डॉ यासीन काजी, शादाब उस्मानी
इस पहले हर जुमा के दिन मस्जिदों में नमाजियों को काली पट्टी बांध कर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आंदोलन करने को कहा गया था जिस पर देश भर में बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध दर्ज कराया था। जिस के बाद देश भर में बत्ती गुल का आंदोलन किया गाय था जिस का बड़ा असर देखने को मिला था और कई बड़े बड़े शहर 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया था। अब इसी तरह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आदेश पर महाराष्ट्र के बड़े शहरों में जनसभा की जा रही है। जैसे के संभाजी नगर के आम खास मैदान और नांदेड़ , पुणे जैसे शहरों में जनसभा की गई थी जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।