भिवंडी तालुका स्थित कोनगांव क्षेत्र में बिजली चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शांतीनगर पुलिस स्टेशन में विज अधिनियम 2003 की धारा 135 अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है, जिसका गुन्हा क्रमांक 454/2025 है।
फिर्यादी धनंजय देवराम पाटील (उम्र 39), जो उल्हासनगर निवासी व नौकरी पेशा हैं, ने शिकायत दर्ज कराई कि कोनगांव क्षेत्र में अक्टूबर 2022 से अक्टूबर 2024 के दरम्यान 9 लोगों ने बिजली चोरी की है। इन लोगों ने अपने बिजली मीटर पी.डी. (Permanent Disconnection) करवाने के बावजूद, पोल से आने वाली सर्व्हिस वायर को सीधे जोड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया।
आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. अनिल गुरुनाथ म्हात्रे
2. सुरेश सोमवार पाटील
3. सुर्यकांत दत्तु धुळे
4. राकेश दत्ताराम पाटील
5. रमेश सोमवार पाटील
6. जगदीश कचरू म्हात्रे
7. रोशन गोपाल म्हात्रे
8. प्रकाश कृष्णा म्हात्रे
9. सुरेश गजानन पाटील
इन सभी ने अपने-अपने घरों में अवैध रूप से वायरिंग कर कुल 31,524 यूनिट बिजली का इस्तेमाल किया, जिससे कुल ₹7,39,330 की बिजली चोरी हुई। यह घटना कोनगांव की जुनी ग्रामपंचायत के पास घटी।
शिकायत की ईमेल 19 अप्रैल 2025 को शाम 6:30 बजे प्राप्त हुई थी और उसी दिन 7:59 बजे यह मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच स.पो.नि. घोलप द्वारा की जा रही है।
