भिवंडी: निजामपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के खाडीपार, रसुलाबाद इलाके में एक व्यवसायी पर लोखंडी रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना 17 अप्रैल 2025 की रात करीब 8 बजे टी.एम. ऑफिस के पास घटी।
पीड़ित तारीक मोहम्मद इस्माईल मोमीन (उम्र 39 वर्ष, निवासी रसुलाबाद, भिवंडी) ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि वह अपने ऑफिस के पास खड़ा था, तभी आरोपी मुंसा अन्सारी, मुस्तकीम अन्सारी और रेश्मा अन्सारी (मुन्नी) वहां आए और गाली-गलौज करने लगे। इस दौरान मुंसा अन्सारी ने अपने हाथ में मौजूद लोखंडी रॉड से तारीक मोमीन के सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इस संबंध में निजामपुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(2), 352, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक जाधव मामले की छानबीन कर रहे हैं।
