भिवंडी: नारपोली पोलीस ठाणे क्षेत्र के अंजुरफाटा रोड स्थित मानकोली परिसर में स्थित फरहम ट्रेडिंग कंपनी के गोडाउन से अज्ञात चोर ने करीब ₹2,01,112/- कीमत का ड्रायफ्रूट चुराकर फरार हो गया। इस मामले में सोहेल मोहम्मद युनूस शेख (उम्र 25 वर्ष, निवासी – गोवंडी, मुंबई) ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 16 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे से 17 अप्रैल 2025 की सुबह 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। शिकायतकर्ता फरहम ट्रेडिंग कंपनी में नौकरी करता है और उसी गोडाउन में ड्रायफ्रूट का माल स्टोर किया गया था। अज्ञात आरोपी ने गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और बिना इजाजत करीब दो लाख रुपये का माल लेकर फरार हो गया।
इस संबंध में नारपोली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 331(3), 331(4), 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
