भिवंडी के भादवड क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना 14 अप्रैल 2025 की रात करीब 11:30 बजे दत्तूनगर के पीछे स्थित एक खुले मैदान में घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक के सिर, गले, छाती और पेट पर पत्थर तथा अन्य किसी धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
शव को तुरंत आईजीएम अस्पताल, भिवंडी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि व्यक्ति की मृत्यु दोपहर 1:20 बजे के पहले ही हो चुकी थी।
इस मामले में भिवंडी के कामतघर रोड निवासी श्री सचिन कृष्णा जगताप (उम्र 48 वर्ष) की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में भा.दं.सं. की धारा 103(1) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।