भिवंडी: शांतीनगर थाना क्षेत्र में भादवड तलाव के पास एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
फिर्यादी जितुकुमार महतो (27), कृष्णानगर निवासी, पाइपलाइन से घर लौट रहे थे, तभी रात करीब 10 बजे लाल रंग की स्विफ्ट कार (MH04-LB-6028) ने लापरवाही और तेज़ी से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इससे उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया और अन्य हिस्सों में भी चोटें आईं।
घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया। शांतीनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 281, 125(अ), 125(ब) व मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 134(अ), 134(ब) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
