भिवंडी: कोनगांव थाना क्षेत्र में ठाणे-नाशिक हायवे स्थित ‘दि फर्म हॉटेल’ के पास चलती रिक्षा से मोबाइल झपटमारी की घटना सामने आई है।
फिर्यादी अमित प्रवेश सोंधी (उम्र 46 वर्ष, निवासी आधारवाडी, कल्याण) ने बताया कि वह ओला रिक्षा से ठाणे से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब 10:15 बजे जब वह ‘दि फर्म हॉटेल’ के पास पहुंचे, तभी उन्हें फोन पर एक मेल आया जिसे देखने के लिए उन्होंने फोन हाथ में लिया। उसी दौरान पीछे से आई मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों में से पीछे बैठे युवक ने हाथ से उनका iPhone 12 जबरदस्ती छीन लिया और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
चोरी गए मोबाइल की कीमत लगभग ₹25,000 बताई गई है। मामले में कोनगांव पुलिस ने गुन्हा रजिस्टर नंबर 206/2025, BNS कलम 309(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रियंका चौगुले द्वारा की जा रही है।पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।