खुले गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, सांसद बाळ्या मामा ने किया घटनास्थल का दौरा और कड़ी कार्रवाई की मांग

भिवंडी


भिवंडी: बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत की गई खुदाई में बने एक असुरक्षित गड्ढे में डूबकर 12 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा सोमवार शाम को भिवंडी तालुका के कोपर गांव में हुआ। मृतक बालक की पहचान देवव्रत जुगेश पांडे (उम्र 12 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे और उन्हें सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराएंगे।



सांसद बाळ्या मामा ने परिवार के साथ घटनास्थल का भी दौरा किया और वहां की लापरवाह व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से फोन पर बात कर एल अँड टी कंपनी के गैरजिम्मेदार प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।



उन्होंने बताया कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस समय गड्ढे के चारों ओर कोई सुरक्षा घेरा नहीं था, जबकि हादसे के बाद वहां बैरिकेड्स लगाए गए हैं। इससे साफ है कि कंपनी की लापरवाही और चतुराई दोनों सामने आई हैं। बाळ्या मामा ने यह भी कहा कि जब तक दोषी कंपनी प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। उन्होंने जल्द ही पुलिस आयुक्त से भी मिलने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *