भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के जल विभाग ने प्रभाग समिति क्रमांक 2 अंतर्गत मौजे-नागाव स्थित खान कंपाउंड की एक 7 मंजिला इमारत में बिना अनुमति लिए गए 10 अवैध नल कनेक्शनों पर कार्रवाई की। यह इमारत मनपा की कर आकारणी सूची में न होने के बावजूद, जलवाहिनी से अनधिकृत रूप से जल आपूर्ति ली जा रही थी। 7 अप्रैल 2025 को आयुक्त एवं प्रशासक के आदेश पर कार्यकारी अभियंता संदीप पटणावर, उप अभियंता उद्धव गावडे और पथक प्रमुख विराज भोईर के नेतृत्व में कनेक्शन काटे गए और जल पंप जब्त किए गए।मनपा ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध कनेक्शनों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
