भिवंडी:केन्द्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार, 1 नवम्बर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए परिभाषित अंशदायी योजना की जगह अब सुधारित राष्ट्रीय निवृत्ति वेतन योजना लागू की गई है। इस योजना को लागू करने वाली राज्य की पहली महानगरपालिका के रूप में भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका ने एक बार फिर अग्रणी भूमिका निभाई है।
अब इसी के तहत मनपा के प्राथमिक शिक्षण विभाग के शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों पर भी यह योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मनपा के 734 कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों में से 485 शिक्षकों की प्राण कार्ड ऑनलाइन नोंदणी की प्रक्रिया का शुभारंभ आज मान. अतिरिक्त आयुक्त श्री देविदास पवार के शुभहस्ते किया गया। इस अवसर पर मान. अतिरिक्त आयुक्त श्री विठ्ठल डाके, मनपा के वरिष्ठ नियंत्रक अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख और शिक्षक संघटना समन्वय समिती के सदस्य उपस्थित रहे।
शिक्षक संघटना समन्वय समिती द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
