भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक श्री अनमोल सागर (भा.प्र.से.) के निर्देशानुसार शहर के मुख्य रस्तों, आंतरिक मार्गों और बाजार क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
दिनांक 7 अप्रैल 2025 को प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 4 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में मनपा के अतिक्रमण पथक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथों पर रखे गए अनधिकृत ठेले, स्टॉल, फलक, बैनर, होर्डिंग्स सहित 170 से अधिक अतिक्रमण हटाए और जब्त किए गए।
यह कार्रवाई बागे फिरदोस से खंडूपाडा रोड, तय्यब मस्जिद, साईबाबा नाका, अरिहंत सिटी, बीएनएन कॉलेज रोड, पद्मानगर, अंजुरफाटा, शुभशांति स्टेशन रोड, ठाणे रोड, रतन टॉकीज रोड और उड्डाणपुल के नीचे जैसे इलाकों में की गई। जब्त सामान मनपा के भंडार गृह में जमा किया गया है।
उपायुक्त (अतिक्रमण व अ.बां.) श्री विक्रम दराडे ने अतिक्रमण धारकों से अपील की है कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध नियमित कार्रवाई जारी रहेगी।