सय्यद नकी हसन
भिवंडी: पुर्णा इलाके के अरिहंत कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां अज्ञात चोरों ने गोदाम में सेंध लगाकर 21.70 लाख रुपये मूल्य के ब्रांडेड फॉग डियोडरेंट चुरा लिए।
यह वारदात 27 मार्च रात 9:06 बजे से 28 मार्च मध्यरात्रि 2:00 बजे के बीच की है। पीड़ित दिपल चंद्रकांत शहा (49), निवासी अंधेरी, मुंबई, ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक, चोरों ने गोदाम की दीवार में छेद करके अंदर प्रवेश किया और लाखों रुपये के डियोडरेंट लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 331(4) और 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस चोरी की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।
