भिवंडी में शनिवार (29 अप्रैल) की दोपहर को तीन मंजिला इमारत गिरने के हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया है.
साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष से इस दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का आदेश दिया है. यह भी ऐलान किया गया है कि घायलों का इलाज सरकारी खर्चे से करवाया जाएगा. मलबे से जैसे-जैसे लोग निकाले जा रहे हैं, उन्हें तत्काल अस्पताल पुहंचाने की व्यवस्था की जा रही है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रात 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बचाव कार्य से जुड़ी जानकारियां हासिल कीं और पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीम और रेस्क्यू में लगे अन्य लोगों को बचाव के काम ठीक तरह से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि, ‘अब तक 12 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. उनमें से 9 लोग जीवित हैं और दुर्भाग्य से 3 लोगों की मौत हो गई है.’
मलबे में अभी भी 20 से 25 लोग दबे
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन अभी भी मलबे में 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है. शनिवार को दोपहर यह हादसा करीब 12 से 1 बजे के दरम्यान हुआ. यह ग्राउंड प्लस दो मंजिला यानी कुल तीन मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर अचानक गिर गई. ग्राउंड फ्लोर पर एक गोदाम था. इस गोदाम में 15 मजदूर काम कर रहे थे. इनमें से करीब 8 मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. इसके ऊपर वाली मंजिल में 4 परिवार के छोटे-बड़े 5 सदस्य अंदर फंस गए. इससे ऊपर वाली तीसरी मंजिल टीन के शेड वाली थी. यानी सबसे ऊंची मंजिल में पक्की छत नहीं थी. इस मंजिल में छोटे-बड़े 9 लोग अंदर फंस गए. इस तरह से ग्राउंड फ्लोर के 8 मजदूर और ऊपर की दो मंजिलों के पांच और नौ यानी 14 सदस्य मलबे में अभी भी दबे हुए हैं. यानी अभी भी मलबे में 20 से 25 लोग दबे हुए हैं.
मृतकों की पहचान, बचाए गए लोगों के नाम
अब तक जो तीन लोगों की मौत हुई है उनमें नवनाथ सावंत (35 साल), लक्ष्मी देवी (26 साल) और सोना मुकेश कोरी (4.5 साल) शामिल हैं. सुरक्षित बचाए गए लोगों में से 8 के नाम सामने आ पाए हैं. इनमें परमेश्वर कांबले (22 साल), शिवकुमार कांबले (26 साल), मुक्तार रोशन मंसूरी (26 साल), चिकू रोहित सिंह (5 साल), प्रिंस रोहित सिंह (3 साल), विकास कुमार मुकेश (18 साल), उदयभान मुनिराम यादव (25 साल) और अनिता (30 साल) शामिल हैं.
घटनास्थल पर TDRF के 20, NDRF के 35 जवान मौजूद
जब बिल्डिंग गिरी तब स्थानीय लोगों ने बचाव टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड की टीम, ठाणे महानगरपालिका की रेस्क्यू टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव के काम तुरंत शुरू किए गए. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची. फिलहाल घटनास्थल पर टीडीआरएफ के 20 और एनडीआरएफ के 35 जवान मौजूद हैं. साथ ही 11 एंबूलेंस और भिवंडी दमकल विभाग की एक गाड़ी मौजूद है. दोपहर से ही बचाव का काम शुरू है. डॉग स्क्वॉड की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है.
बिल्डर इंद्रपाल पाटील के खिलाफ IPC की इन धाराओं में केस दर्ज
इस हादसे के बाद नारपोली पुलिस स्टेशन में इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटील के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(2), 337, 338, 427 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस बिल्डिंग के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.