मनपा चुनाव के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

भिवंडी

भिवंडी :  पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के भिवंडी शहर अध्यक्ष अब्दुल गनी खान ने मुख्यमंत्री , नगर विकास मंत्री के साथ साथ भिवंडी पूर्व और भिवंडी पश्चिम विधानसभा के विधायक को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि शहर में चर्चा है कि भिवंडी मनपा द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है अब्दुल गनी खान ने लिखा है कि भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य के कार्यकाल में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है कचरा टेंडर और जलापूर्ति से जुड़े टेंडर में भ्रष्टाचार की चर्चा है इसके साथ साथ 2024 में एंटी करप्शन विभाग द्वारा की गयी कारवाई में भी कहीं न कहीं मनपा आयुक्त का रोल बताया जा रहा है, भिवंडी मनपा में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार में मनपा आयुक्त अजय वैद्य की संलिप्तता को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है, अब्दुल गनी खान ने लिखा है कि मनपा चुनाव से पूर्व भर्ती प्रक्रिया शुरू होती है तो भ्रष्टाचार की संभावना है क्योंकि अधिकारी मनमानी करेंगे और उनकी मनमानी पर रोक लगाने वाला कोई नहीं होगा, मनपा चुनाव के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए कम से कम जनता द्वारा चुनकर आए जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता हित में बोल सके, अब्दुल गनी खान ने लिखा है कि भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में है इससे पूर्व भी नगरसेवक, महापौर और उपमहापौर इनके भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं/ अब्दुल गनी खान ने लिखा है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कौंसिल के गठन तक इंतजार किया जाना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *